💐💐💐💐🌹🌹💐💐💐💐
सक्षम भारत - भारत समर्थ भारत
सूरज एक नाम नहीं बल्कि प्रकाश पुंज हैं। जिन्होंने सिद्ध कर दिया की असंभव कुछ भी नहीं, परिस्थितियां चाहें कुछ भी हों। सूरज तो चमकेगा ही..............….......
मैनपुरी के सूरज तिवारी ने IAS की परीक्षा में 901वी रैंक से पास की है। इनके ना पैर है ना एक हाथ. दूसरे हाथ की दो उँगलियाँ है. 2017 में ट्रेन दुर्घटना में हो गए थे विकलांग। इनके पिता परिवार चलाने के लिए दर्जी का काम करते हैं।
सक्षम के सदस्य जेएनयू (कावेरी छात्रावास) के छात्र सूरज तिवारी जी का सिविल सेवा में चयन होने पर " सक्षम परिवार " आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।