सक्षम भारत - समर्थ भारत
ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन और दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी। शनिवार को खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में उत्तराखंड ने गुजरात को 1-0 से पराजित कर दिया वहीं महिला वर्ग में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 1-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैंपियन बना।
सक्षम के कार्यकर्ताओं द्वारा विजेता टीम के सदस्यों तथा कोच का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार 22 मई 2023 को पटका पहना कर, पुष्प दे कर तथा मिष्ठान खिला कर स्वागत किया गया। कोच श्री नरेश नयाल जी ने सूचित किया की महिला टीम की चार खिलाड़ियों का नेशनल कैंप के लिए सिलेक्शन हुआ है तथा पुरुष टीम का नेशनल कैंप के सिलेक्शन का रिजल्ट भी आने वाला है।