दीपावली के शुभ अवसर पर सक्षम पूर्वी विभाग की बहनों के साथ- साथ ही सक्षम आरके पुरम विभाग की टोली द्वारा भगिनी निवेदिता छात्रावास एवं दिव्यांग बंधु छात्रावास बुराड़ी(boys hostel, दिनांक 02/11/2021) मे भोजन व्यवस्था एवं दीप वितरण के साथ दीपावली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बंधु छात्रावास में सक्षम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर दयाल सिंह जी पवार ने सपत्नीक उपस्थित होकर सभी का उत्साह बढ़ाया तथा मिष्ठान वितरण के द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की।