14.11.2021 को समय 02:00 - 3:00 स्थान : *Room no 20, School of computer and System Sciences, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय* दिल्ली- 110070 को हुई।
विषय- जिन पर चर्चा की गई
1. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हेतु संग्रह तथा स्वयंसेवकों (Volunteers)!
2. दिव्यांगता दिवस (Disability Day) मनाने की रणनीति पर
3. अग्रिम योजना के संदर्भ में !
4. 7 प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अलग-अलग पदाधिकारियों को बाटा गया
इस बैठक में निम्नलिखित चर्चा किया गया-:-
1 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक(2 दिन होगी) हेतु तैयारी
कुल ख़र्च 20000-25000 आएगी
2- सभी उत्तरदायित्ववान लोग 2000 देंगे और छात्र अन्य लोगों से एकत्रित करने की कोशिश करेंगे।
3- दिव्यांग लोगों को प्रशिक्षित करना, जैसे अगरबत्ती, पेपर बैग इत्यादि बनाना
4- राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक विषय रखना है कि सक्षम कार्यकर्ताओं को sensitive करने के लिए एक प्रशिक्षण/वेबिनार करवाना
5- 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगता सप्ताह मनाया जाएगा
6- 4 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ दिव्यांगता दिवस मनाया जाएगा
7- दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत 21 प्रकार के दिव्यांगता को सक्षम अपने कार्यों के सुचारू रूप से सञ्चालन के लिये सात प्रकोष्ठों की रचना की है।
1. दृष्टिबाधित
2. बुद्धिबाधित ( धीमहि )
3. कुष्ठबाधित
4. श्रवणबाधित ( प्रणव )
5. अस्थिबाधित
6. रक्तबाधित (प्राणदा)
7. मानसिकरुग्णता
इस सात प्रकल्प सम्बन्धी जानकारी क्षेत्र में रहने वाले लोग डेटा एकत्रित करेंगे
जवाहरलाल जी अम्बेडकर जिले से एकत्रित करेंगे
वसंतकुंज में गजेंद्र जी के सहयोग से अभिषेक जी,प्रदीप जी,
जेएनयू में गोपाल जी