Wednesday, December 22, 2021

विभाग कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसंबर 2021

 आर के पूरम विभाग सक्षम इंद्रप्रस्थ के द्वारा आज  दिनांक 19 Dec (रविवार) को विभाग कार्यकारिणी बैठक रखी गयी थी जिसमे पिछले कार्यक्रम की  अद्यतन एवं भविष्य की योजनाओ की चर्चा की गई जो कि इस प्रकार है : 



* सक्षम इन्द्रप्रस्थ, दिल्ली प्रांत संगठन मंत्री, माननीय देवेन्द्र भाई साहब ने श्रीमती कनिका जी तथा गोपाल जी को सक्षम आर.के. पुरम विभाग के उपाध्यक्ष की दायित्व दिया गया! आप दोनों को सक्षम आर.के. पुरम विभाग की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 😊🙏😊

* दिनांक 25/12/2021 को सक्षम इन्द्रप्रस्थ दिल्ली प्रांत की ओर से  प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है।  विभाग के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को हिस्सा लेना है ! प्रदीप जी इसके लिए कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेंगे। 
यह प्रशिक्षण वर्ग CAMBA के तहत आयोजित किया जाएगा।

* बकैं खाता खोलना है, बकैं एकाउंट की जिम्मेदारी रामदास जी को दी गई है, वे अध्यक्ष तथा सचिव के साथ मिलकर यह कार्य करेंगे।

* पुरानी रसीद को निष्पादित करना- इस विषय को जवाहर भाई साहब देखेंगे!

* सेवा बस्ती का टीम बनानी है
प्रदीप कुमार - मोती लाल नेहरू कैम्प(विनीत जी द्वारा नामित) इसका सर्वे प्रदीप जी को करना है। इसके लिए जवाहर जी फॉर्मेट 2 दिन में  भेजेंगे

* महरौली का डेटा मिल नही पाया है क्योंकि  किसी की मत्यु हो गई थी और इंटरव्यू हो रही थी (अभिषके जी तथा नीलम जी ने
रिपोर्ट दिये)

* देवेंद्र भाई जी ने सुक्षाव दिया है कि हमें
हर जिले में एक सेवा बस्ती तय करना और उसमें टीम का गठन करके
सर्वे करना है!

* सेवा बस्ती में आई चेकअप कैम्प (eye checkup camp) लगाना है और उस बस्ती में एक वर्ष में दिव्यगता  खत्म करना है तथा
2024 तक द्रष्टि बाधित  दिव्यगता को दूर करना है।

*  वस्तु कंुज  जिला की टीम बनाने का दायित्व गोपाल जी, 
जवाहर लाल जी को अम्बेडकर जिला तथा
हैरी जी को महरौली जिला का दायित्व दिया गया है।

* प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने जिम्मेदारी प्रदीप जी को दी गई है।

* जागरूक माता स्वास्थ्य शिशु अभियान विभाग को लेना है केवल महिलाओं को ही नही।

*विभाग में कितने शैक्षणिक संस्थान, राजकीय संस्थान, इत्यादि कितने है इसका डेटा अभिषके जी ऐकत्रित करेंगे।
इस संस्थानों में टीम कन्वेनर, को कन्वेनर, cordinator, co-ordinator इत्यादि प्रकार की होगी
इस यनिूनिट को कम क्या देंगे: 

रि क्रूटमेंट करना
- खेल गति वि धि
- स्क्राइब की टीम बनाना
- नेत्रदान करना
- रक्तदान करवाना
बठै क की एक मासिक योजना होनी चाहिए, प्रति महीनेकी चौथे रविवार को होगी

*हर प्रकोष्ठ की टीम बनानी है!!
इस बैठक में निम्नलिखित सम्मानित सदस्य भौतिक रूप से उपस्थित रहे--
श्रीमान देवेंदर जी
श्रीमान जवाहरलाल जी
श्रीमान गोपाल जी 
श्रीमती कनिका जी
श्रीमान रामदास जी
श्रीमान अभिषेक जी
श्रीमान प्रदीप जी
श्रीमती दीप्ती जी
श्रीमती मीनू जी(ऑनलाइन उपस्थिति)
श्रीमान विनीत जी(ऑनलाइन उपस्थिति)

सक्षम भारत समर्थ भारत!