सभी को सादर नमस्ते
दिनाँक 4 सितम्बर 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के कैफेटेरिया के मीटिंग हाल में "राष्ट्रीय जनजागरण पखवाड़ा" के तहत "नेत्रदान-महादान; भ्रांतियां एवं सच्चाइयां" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ| यह आयोजन सक्षम के युवा आयाम द्वारा, आर के पुरम विभाग के अध्यक्ष श्रीमान डॉ गजेंद्र प्रताप जी के मार्गदर्शन मे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्किन बैंक लैब और बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी, एम्स नई दिल्ली के प्रोटोकॉल इंचार्ज श्री संदीप सक्सेना जी थे। श्री संदीप सक्सेना जी नर्स और ड्रेसर्स के लिए डिजाइन किए गए उन्नत आपातकालीन बर्न प्रबंधन पाठ्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक भी है। मुख्य वक्ता महोदय ने राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि सक्षम के कार्यकर्ता पूरे तन्नमयता से समाज और युवाओं को नेत्रदान और देहदान के लिए संकल्प लेने के लिए जागरूक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि समाज में नेत्रदान के संकल्प लेने के संबंध में बहुत सारी भ्रांतियां है। समाज में बहुत लोगो का मानना है कि, अगर आप अपने आँख का दान दे देते हैं तो अगले जन्म में आप अंधे जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस भ्रांति को दूर करने की जरूरत है, और लोगों को यह बताना चाहिए कि अगर वो नेत्रदान करते हैं तो अगले जन्म में आंख की कोई बीमारी नही होगी। मुख्य वक्ता महोदय ने यह भी बताया कि अगर किसी को आँख दान देते हैं तो वह उसी जीवन मे फिर से देख पायेगा फिर दान देने वाला व्यक्ति अंधा कैसे हो सकता है।
आर के पुरम विभाग के अध्यक्ष श्रीमान डॉ गजेंद्र प्रताप जी ने युवाओं को देश का एम्बेसडर बताते हुए उन्हें नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी युवाओं को आगे बढ़ कर समाज की समस्याओं को समझना चाहिए और उनके समाधान का प्रयास करना चाहिए। आर के पुरम विभाग के युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप मौर्य जी ने युवाओं को समाज के प्रति दायित्व लेने की बात की। प्रदीप जी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है? और क्यों युवाओं को नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए क्यो फोकस करता है? क्योंकि युवा ही वो माध्यम है जो समाज के बुजुर्ग, महिला और बच्चों के मध्य अच्छी जागरूकता ला सकते हैं| इस कार्यक्रम के मुख्य संचालनकर्ता श्रीमान डॉ खेमचंद जी ने युवाओं को एकत्रित करके उन्हें नेत्रदान का संकल्प दिलाये। इस कार्यक्रम में सक्षम के कर्मठ कार्यकर्ता हिमांशू जी, दिनेश जी और कुँवर मीना जी सहित अन्य सज्जन उपस्थित थे।
कुल सकल्प पत्र की सख्या - 35
कुल महिला संकल्पकर्ता- 5
कुल दिव्यांग संकल्पकर्ता- 3
धन्यवाद