सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिनांक 06/09/2023 प्रातः 10:00 से सायं 05:00 तक श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में "राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा" के अवसर पर "सक्षम" राम कृष्ण पुरम् विभाग दिल्ली द्वारा नेत्रदान का शिविर लगाया गया, संकल्प पत्र भरने वालों की संख्या 51 रही तथा विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. जय सिंह जी, सह सचिव विजय नारायण शुक्ल ने उपस्थित लोगों से नेत्रदान आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए प्रेरित किया संकल्प पत्र भरने वालों में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं शोध छात्रों ने हिस्सा लिया तथा न्यायशास्त्र में निष्णात प्रोफेसर महानन्द झा जी एवं सर्व दर्शनशास्त्र के पुरोधा प्रोफेसर जवाहरलाल जी ने भी संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान का संकल्प लिया तथा 15 छात्राओं, 20 छात्र एवं 4 गैर शैक्षणिक लोगों ने भी संकल्प पत्र भरा।
कुल संकल्प पत्र की सख्या - 51
'सक्षम' भारत- समर्थ भारत