Wednesday, September 6, 2023

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली का साबरमती छात्रावास--राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा

 सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

🙏🏻🙏🏻💐

दिनांक 06/09/2023  रात्रि 08:00 बजे भोजन के दौरान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के साबरमती छात्रावास में "राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा" के अवसर पर सक्षम युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप जी एवं श्रीमान रामप्रताप जी द्वारा नेत्रदान  का संकल्प पत्र भरवाया गया और सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। 

 संकल्प पत्र भरने वालों की संख्या 14 रही 

पुरूष- 11 और महिला - 3

'सक्षम' भारत- समर्थ भारत