सक्षम भारत समर्थ भारत
प्रिय बंधु एवं भगिनी,
सादर नमस्कार!
आशा है कि ईश्वर की असीम अनुकम्पा से आप सभी कुशलतापूर्वक होंगे। जैसा कि आप सभी को विदित ही है की विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सम्पूर्ण देश में (25 अगस्त से 8 सितम्बर तक) राष्ट्रीय नेत्रदान जन-जागरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर ‘सक्षम इंद्रप्रस्थ दिल्ली प्रान्त’ का आप सभी से निवेदन है कि इस पखवाड़े के अंतर्गत 'सक्षम' के समस्त सेवाभावी एवं समर्पित कार्यकर्ता स्वयं नेत्रदान का संकल्प लें व अपने परिवार जनों, बंधु-बांधवों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि जनों को भी नेत्रदान का संकल्प लेने हेतु प्रेरित करें तथा नेत्रदान के इस जन जागरण का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करें। आपके द्वारा किया गया यह छोटा-सा प्रयास अनेकों दृष्टिबाधितों के अंधकारमयी जीवन में प्रकाश का संचार कर सकता है। यह हमारे लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि ईश्वर ने हमें समाज सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए चुना है। आईये अधिक से अधिक संख्या में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवाकर नित नए कीर्तिमान स्थापित करें तथा भारत को अंधत्व मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। नेत्रदान के एक संकल्प से दृष्टिबाधितों के जीवन में प्रकाश का एक दीप जलाएँ।
जीते जीते रक्तदान, जाते जाते नेत्रदान
आईये मिलकर लें एक संकल्प महान!
सक्षम भारत समर्थ भारत
https://fb.watch/mEn4hVozan/?mibextid=Nif5oz