दिनांक 03/10/ 2022 को आर. के. पूरम्. विभाग सचिव श्री हैरी सिंह जी और विभाग युवा प्रमुख श्री सुदर्शन जी ने डॉ प्रतिभा अग्रवाल जी से भेंट की। उन्हें सक्षम का परिचय दिया और विभाग की तरफ से "सक्षम एक परिचय" तथा "सक्षम संवाद" पुस्तिका भेंट किया। सक्षम इंद्रप्रस्थ एवं आ.र.के पुरम विभाग के गतिविधी तथा परियोजनाओं जैसे की- रक्त दान, नेत्र दान, CAMBA, स्वस्थ माता एवं स्वस्थ शिशु और आगामी जिला अधिवेशन कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया| डॉ प्रतिभा अग्रवाल जी सक्षम इंद्रप्रस्थ के लिए 10,000-/ की धनराशि का सहयोग किया। उन्होंने ने भविष्य के कार्यक्रमओं में सहयोग की बात भी कही।