दिनाँक 1 अक्टूबर 2022 को ललित महाजन विद्यालय में अष्टावक्र जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन और अतिथियों को सक्षम अंग वस्त्रम से सम्मानित करके किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सक्षम प्रान्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान गोपाल कृष्ण जी ने ऋषि अष्टावक्र जी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ऋषि अष्टावक्र के पिता का राजा जनक के राजदरबार में हुए विद्वान सभा की घटना को विस्तार से बताया। संत अष्टावक्र के गर्भ काल की घटना को भी बताए। सक्षम के कला आयाम के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीमान चंद्रवीर जी ने ऋषि अष्टावक्र जी के विषम परिस्थितियों के बावजूद भी उच्च विद्वता को प्राप्त करने के संदेश को बहुत मार्मिक तरीके से चित्रित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान गोपाल राम परिहार जी ने किया और संचालन श्रीमान सुदर्शन जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन में श्रीमान प्रदीप जी ने मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता सहित कार्यक्रम में आये हुए सभी भागीदारो का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सक्षम इंद्रप्रस्थ के प्रांत अधिकारी श्रीमान गोपाल राम परिहार जी, श्रीमती मीनू कश्यप जी, मनोज राठी जी, विभाग अधिकारी श्रीमान गजेंद्र प्रताप सिंह जी, श्रीमान मोहिंदर जी, श्रीमान हैरी जी, श्रीमान विजय शुक्ला जी, श्रीमान सुदर्शन जी, जिला अधिकारी श्रीमान प्रदीप जी, श्रीमान रामप्रताप जी, बस्ती प्रमुख सत्यम जी, सीमा जी अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में कुल 28 लोग शामिल हुए।
धन्यवाद