7 सितम्बर 2023 को दिव्यांग छात्रावास मदनगीर में दिव्यांग बच्चो के बीच में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई| इस अवसर पर दिव्यांग छात्र फैजल ने भगवान महादेव का भजन गाया| ।।
जय श्री कृष्ण ।।जय महादेव ।।👍🌹🚩
Ambedkar Nagar | Mehrouli | Vasant Vihar
7 सितम्बर 2023 को दिव्यांग छात्रावास मदनगीर में दिव्यांग बच्चो के बीच में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई| इस अवसर पर दिव्यांग छात्र फैजल ने भगवान महादेव का भजन गाया| ।।
जय श्री कृष्ण ।।जय महादेव ।।👍🌹🚩
सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
🙏🏻🙏🏻💐
दिनांक 06/09/2023 रात्रि 08:00 बजे भोजन के दौरान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के साबरमती छात्रावास में "राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा" के अवसर पर सक्षम युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप जी एवं श्रीमान रामप्रताप जी द्वारा नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवाया गया और सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
संकल्प पत्र भरने वालों की संख्या 14 रही
पुरूष- 11 और महिला - 3
'सक्षम' भारत- समर्थ भारत
सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिनांक 06/09/2023 प्रातः 10:00 से सायं 05:00 तक श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में "राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा" के अवसर पर "सक्षम" राम कृष्ण पुरम् विभाग दिल्ली द्वारा नेत्रदान का शिविर लगाया गया, संकल्प पत्र भरने वालों की संख्या 51 रही तथा विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. जय सिंह जी, सह सचिव विजय नारायण शुक्ल ने उपस्थित लोगों से नेत्रदान आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए प्रेरित किया संकल्प पत्र भरने वालों में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं शोध छात्रों ने हिस्सा लिया तथा न्यायशास्त्र में निष्णात प्रोफेसर महानन्द झा जी एवं सर्व दर्शनशास्त्र के पुरोधा प्रोफेसर जवाहरलाल जी ने भी संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान का संकल्प लिया तथा 15 छात्राओं, 20 छात्र एवं 4 गैर शैक्षणिक लोगों ने भी संकल्प पत्र भरा।
कुल संकल्प पत्र की सख्या - 51
'सक्षम' भारत- समर्थ भारत
सभी को सादर नमस्ते
दिनाँक 4 सितम्बर 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के कैफेटेरिया के मीटिंग हाल में "राष्ट्रीय जनजागरण पखवाड़ा" के तहत "नेत्रदान-महादान; भ्रांतियां एवं सच्चाइयां" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ| यह आयोजन सक्षम के युवा आयाम द्वारा, आर के पुरम विभाग के अध्यक्ष श्रीमान डॉ गजेंद्र प्रताप जी के मार्गदर्शन मे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्किन बैंक लैब और बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी, एम्स नई दिल्ली के प्रोटोकॉल इंचार्ज श्री संदीप सक्सेना जी थे। श्री संदीप सक्सेना जी नर्स और ड्रेसर्स के लिए डिजाइन किए गए उन्नत आपातकालीन बर्न प्रबंधन पाठ्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक भी है। मुख्य वक्ता महोदय ने राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि सक्षम के कार्यकर्ता पूरे तन्नमयता से समाज और युवाओं को नेत्रदान और देहदान के लिए संकल्प लेने के लिए जागरूक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि समाज में नेत्रदान के संकल्प लेने के संबंध में बहुत सारी भ्रांतियां है। समाज में बहुत लोगो का मानना है कि, अगर आप अपने आँख का दान दे देते हैं तो अगले जन्म में आप अंधे जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस भ्रांति को दूर करने की जरूरत है, और लोगों को यह बताना चाहिए कि अगर वो नेत्रदान करते हैं तो अगले जन्म में आंख की कोई बीमारी नही होगी। मुख्य वक्ता महोदय ने यह भी बताया कि अगर किसी को आँख दान देते हैं तो वह उसी जीवन मे फिर से देख पायेगा फिर दान देने वाला व्यक्ति अंधा कैसे हो सकता है।
आर के पुरम विभाग के अध्यक्ष श्रीमान डॉ गजेंद्र प्रताप जी ने युवाओं को देश का एम्बेसडर बताते हुए उन्हें नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी युवाओं को आगे बढ़ कर समाज की समस्याओं को समझना चाहिए और उनके समाधान का प्रयास करना चाहिए। आर के पुरम विभाग के युवा प्रमुख श्रीमान प्रदीप मौर्य जी ने युवाओं को समाज के प्रति दायित्व लेने की बात की। प्रदीप जी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है? और क्यों युवाओं को नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए क्यो फोकस करता है? क्योंकि युवा ही वो माध्यम है जो समाज के बुजुर्ग, महिला और बच्चों के मध्य अच्छी जागरूकता ला सकते हैं| इस कार्यक्रम के मुख्य संचालनकर्ता श्रीमान डॉ खेमचंद जी ने युवाओं को एकत्रित करके उन्हें नेत्रदान का संकल्प दिलाये। इस कार्यक्रम में सक्षम के कर्मठ कार्यकर्ता हिमांशू जी, दिनेश जी और कुँवर मीना जी सहित अन्य सज्जन उपस्थित थे।
कुल सकल्प पत्र की सख्या - 35
कुल महिला संकल्पकर्ता- 5
कुल दिव्यांग संकल्पकर्ता- 3
धन्यवाद
सक्षम भारत समर्थ भारत
*सक्षम इंद्रप्रस्थ आर के पूरम् विभाग मे राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाडा के अंतर्गत ब्लाइंड फोल्ड वॉक/ रैली का आयोजन किया गया।
दिनांक 01 सितंबर 2023 प्रातः 7.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में विभाग पाक्षिक मिलन के दौरान स्वयं सेवकों के साथ निकाली गई।
राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाडा के अंतर्गत विभाग सचिव श्री हैरी जी ने सभी स्वयंसेवको को नेत्रदान के बारे मे बताया तथा साथ ही लोगों में नेत्रदान के प्रति जो भ्रांतियां हैं उसपर भी प्रकाश डाला।
नेत्रदान जनजागरण रैली के दौरान रास्ते में सक्षम का स्लोगन 'सक्षम भारत समर्थ भारत' जीते जीते रक्तदान जाते जाते नेत्रदान, नेत्रदान महादान का नारा लगाया। रैली में लगभग 35 से अधिक की संख्या रही।
इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष,श्री गजेंद्र जी, विभाग सचिव श्री हैरी सिंह जी, विभाग सह- सचिव श्री सुदर्शन जी, विभाग कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र जी, विभाग युवा प्रमुख श्री प्रदीप जी, वसंत जिला सचिव श्री राम प्रताप जी उपस्थित थे।
दिव्यांग पुरुष संख्या - 1
समान्य पुरुष संख्या - 34
कुल संख्या -35
सादर
सक्षम भारत समर्थ भारत
“रक्षा बंधन उत्सव”
सक्षम युवा आयाम वसंत विहार जिला (आर. के. पुरम विभाग )
31 अगस्त 2023 को दिन गुरुवार प्रातः 9:30 से 10:30 तक सक्षम युवा आयाम, वसंत विहार जिला द्वारा दिव्यांग छात्रों के साथ गोदावरी ढाबा (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) पर रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। जिसमें आर. के. पुरम विभाग के अध्यक्ष श्रीमान् गजेंद्र प्रताप सिंह जी, युवा प्रमुख श्री प्रदीप जी, वसंत जिला की उपाध्यक्ष रूबी जी, वसंत जिला के सचिव श्री राम प्रताप जी, तथा संतोष जी, टेरेसा जी, पूजा जी, गरिमा जी, रूही जी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
“धन्यवाद”
कुल संख्या - 29
दिव्यांग पुरुष संख्या - 12
दिव्यांग महिला संख्या - 5
सामान्य पुरूष संख्या - 10
सामान्य महिला संख्या - 2
सादर
राम प्रताप, सचिव,
वसंत विहार जिला
(आर के पुरम विभाग)
(दिल्ली प्रान्त)
"सक्षम भारत समर्थ भारत"
31/08/2023 को किशनगढ़ थाना में सक्षम रामकृष्णपुरम् विभाग द्वारा रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया गया
विजय शुक्ल
विभाग सह सचिव