Saturday, July 29, 2023

सक्षम दिल्ली प्रान्त की उपाध्यक्षा महोदय को वुमन लीडर्स फोरम 2023 अवार्ड मिला

 सादर नमस्कार😊🙏😊

 आप सभी के साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रो. मीनू कश्यप जी, प्रोफेसर एल.बी.एस. विश्वविद्यालय, प्रांत उपाध्याय, सक्षम को शिक्षा, व्यवसाय और सेवा क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य और उत्कृष्ट योगदान और सेवाओं के लिए "वुमन लीडर्स फोरम 2023" के लिए चुना गया है।

प्रो. मीनू कश्यप जी को रामकृष्ण पूरम विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🎉🎉

। सक्षम भारत समर्थ भारत।