*सक्षम इन्द्रप्रस्थ आर.के.पुरम विभाग* के मेहरौली जिला द्वारा दिनांक 11/08/2022 दिन रविवार को *Progressive Trust for the Blind* के दिव्यांग बंधु - भगिनियों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ| इस शुभ अवसर पर दिव्यांग्जन को रक्षा सूत्र बांध कर और मिष्ठान प्रदान करके एक दूसरे का सेवा, सहयोग और मदद करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री -माननीय देवेन्द्र जी , विभाग सह सचिव विजय शुक्ला जी, विभाग महिला प्रमुख श्रीमती नीलम जी, विभाग युवा प्रमुख श्री सुदर्शन जी, सम्मानिय कार्यकर्ता माननीय श्रीमान विनित जी तथा शुभम जी उपस्थित रहे|
कार्यक्रम के बाद दिव्यांगजन के साथ उनके दुख सुख को साझा किया गया। उनके भविष्य में आत्मनिर्भर होने के लिए कार्यक्रम पर भी चर्चा किया गया।
।सक्षम भारत समर्थ भारत।