*सक्षम इंद्रप्रस्थ आर के पुरम विभाग* द्वारा आयोजित 15 अगस्त को स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई! इ अवसर पर जेएनयू के दिव्यांग छात्रों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली कावेरी छात्रावास से वेदांत स्थल तक निकली गई। रैली के वेदांत स्थल पहुचने पर श्रीमान गोपाल जी, विभाग पालक एवं प्रांत उपाध्यक्ष तथा है श्री जी, विभाग सचिव द्वारा सक्षम के बारे में छात्रों को बताया गया और उन्हें दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील होने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर 80 से अधिक छात्र, प्राध्यापक, और नागरिक रैली में शामिल हुए।
हैरी
विभाग सचिव, आर.के. पुरम विभाग
। सक्षम भारत समर्थ भारत!