अमर ज्योति
💐 सादर श्रद्धांजलि 💐
नेत्रदान - श्रीमती सावित्री गुप्ता जी
आयु - 74 वर्ष
निवास - डब्ल्यू. ज़ेड -1672/3, नांगलराय, जेल रोड, नई दिल्ली - 110046
शोकाकुल - पुत्र श्री नवनीत गुप्ता जी(9312278752) व समस्त गुप्ता परिवार ।
सहयोग - श्री अशोक जी, रा. स्वयंसेवक संघ, नांगलराय श्रमिक कार्य प्रमुख व श्री तरुण जी नांगलराय व श्री त्रिभुवन जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सक्षम दिल्ली प्रान्त।
हार्दिक संवेदना
इस मानवीय कार्य के द्वारा दृष्टि बाधितों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी। "सक्षम इन्द्रप्रस्थ" श्रीमती सावित्री गुप्ता जी के परिवार का इस सामाजिक दायित्व को निर्वहन करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है।
श्रद्धांजलि
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिवार को हुए कष्ट को सहने की शक्ति दे।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।
नेत्रदान, अंगदान व देहदान के लिए सम्पर्क सूत्र :- 1800111090(Toll Free)