यह सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि सक्षम-इन्द्र प्रस्थ के प्रान्त उपाध्यक्ष एवं आरके पुरम विभाग के पालक, डॉ गोपाल राम परिहार जी ने दिल्ली स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 मे शोटपुट एवं जेव्लिन थ्रो में कान्स्य पदक जिते हैं. सक्षम परिवार की ओर से डॉ परिहार जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं! हमें आप पर गर्व हैं!