सक्षम भारत - समर्थ भारत
8 मार्च 2023 को खुशी और हर्ष- उल्लास के पावन पर्व होली को सक्षम के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के दिव्यांग छात्रों के साथ मानाया। इस अवसर पर दिव्यांग छात्रों को गुझिया खिला कर और गुलाल का तिलक लगाकर होली मनाई गई। इस अवसर पर श्री कमलेश जी, श्री गोपाल परिहार जी, श्री रामप्रताप जी, श्री प्रदीप जी, श्री हेमराज जी, और श्री सिवेक जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कुल दिव्यांग छात्र - 33
सादर
प्रदीप मौर्य
जिला सचिव, सक्षम