Thursday, September 8, 2022

नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा








दिनांक 08-09-2022 शनिवार को *आर.के. पुरम  विभाग  *लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय* में शिविर लगाकर नेत्रदान करने का जनजागरण किया गया।

 75 विद्यार्थियों एवम शिक्षको ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया।

विभाग से तीन कार्यकर्ता विभाग उपाध्यक्ष जय सिंह जी, महेंद्र जी तथा सह-सचिव विजय शुक्ला जी तथा प्रांत उपाध्यक्ष (गोपाल भाई  एवं मीनू जी)उपस्थित रहे। शिविर के कुछ चित्र साथ में संलग्न है।

नोट: विभाग की टीम को *प्रो मुरली मनोहर पाठक जी Vice Chancellor  लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय* का सानिध्य प्राप्त हुआ! भाई साहब ने सक्षम आर.के. पुरम विभाग के उत्तम कार्य के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया

हैरी सिंह

विभाग सचिव

आर.के.पूरम विभाग 

*सक्षम भारत-समर्थ भारत*