आशा है कि आप सभी परम पिता परमेश्वर की कृपा से सकुशल पूर्वक होंगे।सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) की ओर से वसंत विहार जिले के कुली कैंप में सक्षम के विस्तार हेतु एक बैठक 15 सितम्बर 2022 को सायं 7 : 30 बजे हुई ।
जिसमे निम्लिखित विषय पर चर्चा की गई--
1- कुल्ली कैंप में सक्षम की एक टीम गठित करना।
2- दिव्यांग लोगो की संख्या पता करना और उन लोगो को सक्षम के बारे में बताना और सक्षम से जोड़ना।
3- दिव्यांगजन की मुख्य समस्या और उनका निदान कैसे हो इस तरह पर चर्चा की गई है।
4- दिव्यांग लोगो के कार्यक्रम में वालंटियर के बारे में भी चर्चा हुई।
5- इस कैंप में एक आँख की जाँच का शिविर लगाने पर भी बात हुई
इस बैठक में सक्षम आर के पुरम विभाग अध्यक्ष श्री गजेंद्र प्रताप सिंह जी, वसंत विहार जिला के अध्यक्ष श्री प्रशांत साहू, सह-सचिव श्री राम प्रताप तथा कुल्ली कैंप के निवासी जोशी मंडल ,सत्यम, सीमा, शंकर, राकेश, संजय, कालीचरण नरेंद्र, रामकिशोर , सोनू , बुद्धा राम, मीनाक्षी एवं अन्य स्थानीय लोग मौजुद रहे।
धन्यवाद
वसंत विहार जिला।
🇮🇳सक्षम भारत-समर्थ भारत🇮🇳