Thursday, May 19, 2022

सूरदास जयन्ती उत्सव


 सक्षम भारत समर्थ भारत


*दिनांक 14-05-2022 को सक्षम आर के पुरम विभाग द्वारा संत सूरदास जयंती उत्सव का आयोजन वाल्मीकि  चौपाल, वार्ड नं.   02, महरौली, नई दिल्ली, में किया गया। यह कार्यक्रम *Progressive Trust for Blind* students के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता आदरणीय डॉ दीप नारायण पांडे जी, प्रोफेसर, जे. न. यूं, नई दिल्ली तथा प्रांत प्रदेश महामंत्री सीमा जागरण मंच के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बंधुओं द्वारा सक्षम भारत-समर्थ भारत तथा सूरदास जी का गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य थीम "अप्पो दीपो भव' अर्थात अपना प्रकाश स्वयं बनो रखा गया था ! अपने सम्बोधन में दीप नारायण जी ने  सूरदास जी के जीवन के  महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने बुद्ध का उल्लेख करते हुए कोई भी किसी के पथ के लिए सदैव मार्ग प्रशस्त नहीं कर सकता केवल आत्मज्ञान के प्रकाश से ही हम सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।

अतर्थ:

जिसने देखा, उसने जाना ।

जिसने जाना, वो पा गया ।

जिसने पाया, वो बदल गया,

अगर नहीं बदला तो समझो कि

उसके जानने में ही कोई खोट था।


   डॉ दीप नारायण जी ने संत सूरदास जी के विषय में विस्तृत  में तो बताया साथ में सूरदास जी लाखों दृष्टि बाधितों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं यह भी बताया। उन्होने सभी को सूरदास जी के जीवन और उनके संघर्ष तथा उनकी हरी से भक्ति और प्रेम से सभी को रुबरु कराया तथा उनके गीतों के माध्यम से सभी को मार्गदर्शन कराया । दिव्यांग भाई बहन लाचार नहीं अपितु दिव्य शक्ति से परिपूर्ण होते हैं, ये व्याख्यान के माध्यम से बताया । कैसे दिव्यांगता  व्यक्ति के लिये और साथ में समाज के लिए बाधा नहीं  अपितु समाज को साथ लेकर चलने का, राष्ट्र प्रेम और अपनी कर्तव्य के लिये हर समय प्रेरित रहना चाहिए । उन्होने सक्षम द्वारा पुरी राष्ट्र में चलाए जा रहे अभियान की सराहना भी किया। ये बात कार्यक्रम में उपस्थित  सभी कार्यकर्ताओं को अधिक प्रेरणा दिया और सक्षम के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का संकल्प भी कराया।


इस अवसर पर *सक्षम इंद्रप्रस्थ* आ.र.के पूरम विभाग के अध्यक्ष, डॉ गजेन्द्र प्रताप जी, उपाध्यक्ष श्रीमान महेंद्र जी, विभाग सचिव श्रीमान हैरी जी, विभाग कार्यकारिणी तथा प्रांत क्रीड़ा श्रीमान मनोज जी, विभाग युवा प्रमुख  श्रीमान सुदर्शन जी, वसंत  जिले के अध्यक्ष डॉ प्रशांत साहु जी, उपाध्यक्ष डॉ मंजू जी, सचिव श्रीमान प्रदीप जी,  सह सचिव श्रीमान राम प्रताप जी, जी, महरौली जिला पुर्व जिला कार्यवाहक श्रीमान योगेश्वर सिंह बिष्ट जी, महरौली जिला समाजिक सद्भाव प्रमुख श्रीमान रविन्द्र पटवारी जी, Progressive Trust for Blind के संरक्षक श्रीमान देवेन्द्र जी तथा दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे।


कुल संख्या :35

महिला : 2

पुरुष : 33

दिव्यांग बंधुओं की संख्या : 22

दिव्यांग महिला की संख्या : 1


विभाग सचिव

हैरी

आर के पुरम विभाग