दो दिवसीय समावेशी उत्सव, और
(Two Day Inclusive Fest)
स्वावलंबन यात्रा,
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
26 एवं 27 मार्च 2022
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय समावेशी उत्सव का आयोजन सक्षम द्वारा आइडिया और जेएनयू विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन की शुरुआत National Consultation Workshop on Diversity, Disability Inclusion and Accessibility Policy in India वर्कशॉप के आयोजन के साथ हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान डॉ सुधीर प्रताप सिंह, डीन ऑफ स्टूडेंट्स जेएनयू, सह अध्यक्षता श्रीमान गोपाल राम परिहार जी ने किया। इस अवसर पर सक्षम प्रान्त संगठन मंत्री श्रीमान देवेन्द्र जी, सक्षम आर के पुरम विभाग अध्यक्ष श्रीमान जवाहर जी, Dr. Mallikarjuna Iytha जी सक्षम-आइडिया के सीईओ तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सादर प्रदीप जिला सचिव, सक्षम