Saturday, March 26, 2022

कम्बल वितरण


 *दिनांक 24/02/2022 सक्षम इंद्रप्रस्थ,आर.के पूरम विभाग द्वारा आर.के. पूरम विभाग* में आने वाले मेट्रो स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सोने वाले दिव्यांग भाई जनों के लिए 51 कम्बल वितरण (आर.के. पूरम विभाग उपाध्यक्ष श्रीमती कणिका जी) द्वारा किया गया। 

सक्षम आर.के.पूरम  विभाग इस मानव सेवा धर्मार्थ कार्य के लिए कणिका जी का धन्यवाद करता है |

🙏🙏🙏