Wednesday, January 12, 2022

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जेएनयू में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

 आज दिनाँक 12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर सक्षम प्रान्त संगठन मंत्री श्रीमान देवेन्द्र भाई जी ने जेएनयू में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किए। जेएनयू के सीनियर प्रोफेसर श्रीमान दीपनारायण जी के मार्गदर्शन में, श्रीमान देवेन्द्र जी वहाँ के छात्रों, कर्मचारियों तथा प्राध्यापकों को  सक्षम के बारे मे बताये और दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता के बारे मे जागरूक किए। उन्होंने सक्षम के उद्देश्यों, आयामों, और गतिविधियों के बारे में प्रकाश डालें। छात्र, देश के दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं, चुनौतियों, और पारिवारिक जीवन की कठिनाइयों को बहुत संवेदनशीलता के साथ सुनें और दिव्यांग लोगों की मदद करने का संकल्प लिये। भाई जी का छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के "नर सेवा ही नारायण सेवा" का भाव हृदय में रखकर कार्य करने का सलाह बहुत प्रेरक था।  इस अवसर पर सक्षम आर के पुरम विभाग उपाध्यक्ष श्रीमान गोपाल राम जी, प्रो0श्रीमान प्रकाश शाहू जी, प्रो0 श्रीमान प्रशांत शाहू जी, सक्षम आर के पुरम विभाग उपाध्यक्ष श्रीमान गजेंद्र जी, प्रो0 श्रीमान विजेन्द्र जी, आर के पुरम विभाग युवा सह-प्रमुख श्रीमान प्रदीप जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।