सक्षम भारत समर्थ भारत
🚩सूचना 🚩
सादर नमस्कार,
आशा है कि आप सभी परम पिता परमेश्वर की कृपा से सकुशल पूर्वक होंगे।
सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) आर.के. पुरम विभाग के तरफ से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिनांक 3 दिसंबर को वार्ड नंबर 02, शिव गंगा अपार्टमेंट, महरौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम की शुरुआत प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती मीनू कश्यप जी के द्वारा किया गया श्रीमती मीनू कश्यप जी ने सक्षम के कार्यकम एवं भविष्य के गतिविधियो के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा आर.के. पुरम विभाग के अध्यक्ष श्री गजेंद्र प्रताप सिंह जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और दिव्यांगजनों के सारे मुद्दों को ध्यान से सुना और समाधान के बारे में चर्चा की। वहा पर सभी सक्षम के कार्यकर्ताओ ने अपना परिचय दिया। इसके साथ साथ वहा पर उपस्थित सभी दिव्यांगजनों ने भी अपना परिचय दिया और अपने अपने अध्ययन, नौकरी, प्रशिक्षण और आवश्यकताओ के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग लोगो को ट्रैक शूट का वितरण किया गया।
इस समारोह में विभाग उपाध्यक्ष श्री मोहिंदर जी, श्री मनोज राठी जी, विभाग युवा प्रमुख श्री सुदर्शन जी, वसंत विहार जिला सह सचिव श्री राम प्रताप जी, श्री महेंद्र जी, अंशु जी, और छात्रावास के 13 छात्रों ने हिस्सा लिया।
डा. गजेंद्र प्रताप सिंह
( अध्यक्ष : आर.के. पुरम विभाग )
🇳सक्षम भारत-समर्थ भारत🇮