Sunday, February 20, 2022

बस्ती सर्वे




दिनांक 16-02-2022  और 20/02/2022 सक्षम इंद्रप्रस्थ, वसंत जिले(आर.के. पूरम विभाग) मोतीलाल नेहरू बस्ती, Old JNU Campus, Munirka कॉर्नियल अंधत्व मुक्त दिल्ली  अभियान के लिए  बस्ती में  घर घर जाकर सर्वे फार्म को भरा गया और उनसे आंख संबधी बीमारी और दिव्यंगता से संबंधित जानकारी ली गई और 105 घरों का सर्वे फार्म को भरा गया ।और साथ ही कुछ लोगो ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र को भी भरा। इस अवसर पर श्रीमान प्रदीप कुमार जी (मोतीलाल नेहरू बस्ती प्रमुख) विनीत जी, श्रीमान अभिषेक शर्मा जी  (विभाग युवा प्रमुख),श्रीमान विजय ध्यानी जी (आयानगर नगर प्रमुख) श्रीमान विजय शुक्ला जी (जिला प्रमुख, मेहरौली), श्रीमान प्रदीप मौर्य जी उपस्थित रहे और साथ ही बस्ती के लोगो का  भी सहयोग मिला ।।

सादर

प्रदीप

जिला सचिव, सक्षम

🚩सक्षम भारत समर्थ भारत 🚩